खंडित जनादेश आया है, जनता ने किसी भी दल को सरकार बनाने का जनादेश नही दिया- सचिन पायलट

Firoz Usmani
3 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)।टोंक- सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के नवनिवार्चित सासंद हरीश चन्द्र मीणा का स्वागत सामरोह आज टोंक डीसीसी में रखा गया,जिसमें कांग्रेस कमेटी सचिव और टोंक विधायक सचिन पायलट पहुँचे,कार्यकर्ताओं ने पायलट और नवनिवार्चित सासंद हरीश चन्द्र मीणा का जमकर स्वागत किया,दोनों नेताओं के आगमन पर डीसीसी के बाहर आतिशबाजी की गई,इसके बाद मालाएं पहनाई गई, पायलट ने हरीश चन्द्र मीणा बधाई दी,कहा कि जनता ने भारी बहुमत देकर जीताकर भेजा। नवनिर्वाचित सांसद हरीश मीणा ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।

इस मौके टोंक और सवाई माधोपुर से कार्यकर्ता आए हुए थे,इस दौरान टोंक कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा , सवाईमाधोपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिरिराज गुर्जर, विधायक रामकेश मीणा, विधायक इंदिरा मीणा, पूर्व विधायक दानिश अबरार, मालपुरा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे घासी लाल चौधरी, पीसीसी उपाध्यक्ष रामविलास चौधरी, पूर्व विधायक कमल बैरवा, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गाता, कांग्रेस नेता सऊद सईदी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें।

 देशभर में अच्छा प्रदर्शन रहा 

इस मौके पर सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस शून्य पर थी, एलायंस 11 सीटें लाई ये उपलब्धि है। देशभर में जो परिणाम आए है उसका संदेश है कि आमजन बीजेपी के वादों से नाराज़ है,बीजेपी की करनी और कथनी में काफी फर्क है। जो दावे बीजेपी द्वारा किए जा रहे थे चार सौ पार के वो सब धराशाही हुए है।कई राज्यों में बीजेपी का संख्या बल घटा है तो कांग्रेस का बड़ा है।

इस चुनाव में भी बीजेपी ने कोशिश की लोकतंत्र का दूर्यपयोग किया गया,विपक्षी नेताओं को टारगेट कर झूठे आरोपों में जेल तक भेजा गया। कांग्रेस के खाते सील किए गए। लेकिन आमजन ने इसको पसंद नही किया। मीडिया के एग्जिट पोल भी हकीकत से परे निकले। कांग्रेस का संख्या बल दुगुना हुआ है,इंडिया एलायेंस को अच्छा समर्थन मिला। इन सबका कारण राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और खरगे समेत सबकी मेहनत है।

जो उत्तर प्रदेश में हुआ वह छोटी बात नहीं है सबसे बड़ा दल उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी है। तो डबल इंजन फेल हुआ लखनऊ में और डबल इंजन फेल हुआ जयपुर में और डबल इंजन फेल हुआ हरियाणा के अंदर कांग्रेस पार्टी ने अनेक राज्यों में शानदार प्रदर्शन किया है,,बीजेपी प्रतिशोध की भावना से काम करती है, विपक्ष को कुचलना का काम करते थे। उसे सब को जनता ने सबक सिखाया आईना दिखाया है। कि वह चलने वाला नहीं है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।