टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। जयपुर के हरमाड़ा क्षेत्र में हुई पावरलिफ़्टिंग एवं *बॉडीबिल्डिंग* प्रतियोगिता में टोंक के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।नेपाल में भारतीय शक्ति खेल संघ की और से होने वाली अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के लिए ये चयन प्रक्रिया आयोजित की गई थी।
बॉडीबिल्डिंग अध्यक्ष मोहम्मद सईद खान और पावरलिफ़्टिंग कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार योगी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतराष्ट्रीय सब मास्टर वर्ग में टोंक जिले की महिला को स्ट्रांग वुमन के खिताब से नवाज़ा गया। सब जूनियर वर्ग में नेशनल खिलाड़ी शंकर सैनी को स्ट्रांग मैन का खिताब मिला है।
अगस्त माह में होगा खेलों का आयोजन
जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन सचिव व राजस्थान पावरलिफ्टिंग रेफरी कोच सिकंदर नकवी ने बताया कि भारतीय शक्ति खेल संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय खेलो का आयोजन अगस्त माह में नेपाल में कराया जा रहा है। इससे पूर्व खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया जयपुर हरमाड़ा में रखी गई थी। जिसमें टोंक के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है।
खिलाड़ियों का किया सम्मान
नेपाल में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाने वाले खिलाडियों का जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलेश सैनी, हमजा खान थे, अध्यक्षता जमाल अहमद ने की। इस अवसर पर मास्टर वेट लिफ्टिग एसोसिएशन सचिव अकील अहमद उर्फ केसर खान, मुन्ना मियां मौजूद रहे।