भोपाल/ मध्य प्रदेश के नरसिहपुरा जिले मे राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर आज सवेरे आम से भरा एक ट्रक पलटी खा गया जिससे उसमे सवार 16 मजदूरो मे से 5 की दबने से मौत हो गई है तथा चालक व परिचालक सहित अन्य सभी मजदूरो का उपचार चल रसा है ।
बताया जाता है की यह षबो भजदूर हैदराबाद से ट्रक मे छिप कर यूपी(आगरा) जा रहे थे। लाॅकडाउन के दौरान अपने घर लौटने की चाह मे इस सप्ताह मे यह दूसरा बडा हादसा है इससे पूर्व दो दिन पहले महाराष्ट्र में औरगांबाद के समीप रेल की पटरियो पर सो रहे 15 मजदूरो की मालगाडी से कटने से मौत हो गई थी