भीलवाड़ा / नव वर्ष स्वागत समिति की ओर से कई स्थानों वाहन शोभा यात्रा का आयोजन चेत्र शुक्ला एकम शनिवार को सायंकाल 5:30 बजे विभिन्न स्थानों से रवाना होकर, सभी वाहन यात्रा डॉक्टर अंबेडकर सर्किल, स्टेशन चौराहे पर पहुंचेगी .
यहां पर पूज्य संतों के सानिध्य में भारत माता का पूजन होगा विश्व हिंदू परिषद के बद्री लाल सोमानी ने विजय सिंह पथिक नगर स्थित हरी शेवा पार्क के पास रहने वाले सभी लोगों को आग्रह किया कि नव वर्ष पर “सूर्योदय का स्वागत शंखनाद” से करें इस शंखनाद से परिवार में सुख,शान्ति, समृद्धि, रहेगी सांयकाल घरों पर दीपक भी दीपावली की तरह लगाएं,और अपने अपने वाहनों से वाहन शोभायात्रा में शामिल होकर स्टेशन चौराहे पर पहुंचना है.
वार्ड की पार्षद मधु शर्मा ने मातृशक्ति से आह्वान किया कि अपने अपने घरों पर रंगोली भी बनाकर अपने आराध्य देव की पूजा करें वार्ड पार्षद मधु शर्मा ने नववर्ष स्वागत समिति के पत्रक वार्डवासियों को वितरित किए बद्री लाल सोमानी ने सबको पीले चावल देकर कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया,घर घर निमंत्रण के समय ओमप्रकाश सोनी, विजेयेन्द्र पाल सिंह वर्मा, गीता चौधरी, संगीता सोनी, गणेश शर्मा, कैलाश चन्द्र शर्मा, सत्यनारायण श्रोत्रीय सहित कई वार्ड वासी उपस्थित थे।