उत्कर्ष क्लासेस के ऑनलाइन/ऑफलाइन/कोर्सेस अब आईटी-ज्ञान केंद्रों पर भी होंगे उपलब्ध ।
RKCL (राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड) संपूर्ण राजस्थान में 6000 से अधिक IT-ज्ञान केंद्रों के माध्यम राज्य के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल लिटरेसी, फाइनेंसियल लिटरेसी जैसे विभिन्न कोर्सेस के माध्यम से राज्य के युवाओं को कौशल प्रदान कर रहा है|
अब ‘उत्कर्ष’ का भी RKCL से अनुबंध होने के बाद राजस्थान का हर विद्यार्थी RKCL द्वारा संचालित ज्ञान केंद्र पर काउन्सलिंग करके उत्कर्ष एप के ऑनलाइन कोर्सेस खरीद सकता है, साथ ही जयपुर व जोधपुर के ऑफ़लाइन सेंटर में प्रवेश के लिए भी वहाँ फीस जमा कराके अपनी सीट रिज़र्व कर सकता है।
ज्ञान केन्द्र के संचालकों को प्रोत्साहन मिले व अधिक से अधिक विद्यार्थी RKCL से उत्कर्ष एप के ऑनलाइन कोर्स खरीदे, अपनी काउन्सलिंग कराये, इसके लिए RKCL के IT ज्ञान केंद्र से ऑनलाइन कोर्स खरीदने पर विद्यार्थियों को 10% का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया गया है।
(ऑफ़लाइन कोर्स के लिए फीस जमा कराके प्रवेश ले सकते हैं, उसमें कोई अतिरिक्त डिस्काउंट नहीं है।)
RKCL के MD रवीन्द्र शुक्ला सर, CFO दिनेश खंडेलवाल, Program Head अभय शंकर व Technical Head नरेश कुमावत का विशेष आभार जिन्होंने कॉर्पोरेट स्टाईल में कार्य करते हुए उत्कर्ष की टीम के साथ कोर्डिनेशन स्थापित करके रिकॉर्ड समय में इस इंटीग्रेशन को अंजाम दिया।
RKCL से अनुबंध के बाद अब हम ‘हर घर तक गुणवत्तामूलक व किफायती शिक्षा’ पहुँचाने के लक्ष्य को और मज़बूती के साथ प्राप्त कर सकेंगे।