ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सामूहिक प्रयास हो:बिरला

liyaquat Ali
2 Min Read

Kota News – लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने भी मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। जोधपुर एम्स की टीम ने जेके लोन प्रशासन से चर्चा करने के साथ वहां की व्यवस्था का भी जायजा लिया। इससे पहले ओम बिरला ने इस घटना को दु:खद बताते हुए कहा था कि यह जरूरी है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिल कर काम करे और एक सामूहिक प्रयास हो। मीडिया से बात करते हुए ओम बिरला ने कहा कि इस दु:ख की घड़ी में हम बच्चों के परिवार के साथ हैं। उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री को दो बार पत्र लिखकर चिकित्सा क्षेत्र में सुविधाओं को बढ़ाने का आग्रह किया है ।

शुक्रवार को कोटा आए प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मेडिकल कॉलेज के प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए हैं। खाचरियावास ने कहा कि अस्पताल में बच्चों की मौत होना गंभीर घटना है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन के पास 6 करोड़ रुपए रखे थे। बावजूद खराब उपकरणों को ठीक नहीं कराया गया। जबकि उपकरण खरीद की जिम्मेदारी अधिकारी व डॉक्टर की होती है, लेकिन उपकरणों की खरीद क्यों नहीं की गई? जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार ने नि:शुल्क दवा योजना, जांच योजना, मोहल्ला व जनता क्लिनिक खोले। अब निरोगी राजस्थान की ओर कदम बढ़ाया है। इस कारण हमारी नीयत पर शक नहीं किया जा सकता। नि:शुल्क दवा को लेकर पूरी दुनिया राजस्थान मॉडल का अध्ययन कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राइट टू हेल्थ लेकर आ रही है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जो भी कमी है, उसे 24 घंटे में दूर करेंगे।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मृतक शिशु के परिजनों से मिलते हुए।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770