Baran News/ फ़िरोज़ खान । तिसाया ग्राम पंचायत के 15 मार्च के चुनाव में युगल किशोरी ने 77.11% वोट लेकर 1992 मतों से बारां जिले में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। अपार जन समर्थन को प्राप्त कर अपने मतदाताओं का आभार प्रकट करने के लिए सरपंच उपसरपंच व समस्त मेम्बर सहित घर घर जाकर तिसाया ग्राम में आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर अपने सरपंच व सरपंच पति राजेंद्र मीणा (राजू) के स्वागत करने के लिए ग्रामवासियों ने बड़े उत्साह के साथ तिलक माला साफा चुनरी प्रतीक चिन्ह भेंट कर मिठाई व संतरे से तोल कर सम्मान किया। इस अवसर पर रामजगदेव, श्रीकिशन, पूरणमल, हरिश्चंद्र ,रतिरा, हेमराज, रामप्रसाद, रामदेव, हरिराम, हजारीलाल, नेमीचंद, महावीर, जमनालाल, देवकरण, पवन, सुरेश मीणा, सहित कई महिला पुरुषों ने गांव में धूम कर कार्यक्रम को सफल बनाया।