Ajmer News अजमेर यूथ कांग्रेस के द्वारा रविवार को दरगाह क्षेत्र में अग्निशमन यंत्र सुरक्षा के तौर पर रखवाए हैं। वैसे यह एक अनुकरणीय शुरूआत है किन्तु इसे निकट भविष्य में होने वाले नगरनिगम चुनावों की दृष्टि से सियासी नजरिए से देखा जा रहा है।
अजमेर यूथ कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष यासिर चिश्ती ने बताया कि दरगाह क्षेत्र जो कि बहुत ही सकड़ी गलियों वाला एवं घनी आबादी का क्षेत्र है। जहां पर कभी ’कोई हादसा घटित हो जाता है तो इन सकड़ी पतली गलियों में अग्निशमन की गाड़ियां पहुंच नहीं पाती है। जिसकी वजह से किसी अनहोनी घटना घटित होने पर नागरिकों की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लग जाता है। और लोगों की जान जोखिम में आ जाती है दरगाह क्षेत्र के लोगों के द्वारा पिछले काफी लंबे समय से इस समस्या का सामना किया जा रहा है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए अजमेर यूथ कांग्रेस के द्वारा रविवार को दरगाह क्षेत्र में अग्निशमन यंत्र सुरक्षा एवं सुविधा के तौर पर रखवाए हैं। ताकि कोई दुर्घटना घटित होने पर तत्काल कदम उठाए जा सके। यह कार्यक्रम अजमेर यूथ कांग्रेस के यासिर चिश्ती, राजा चिश्ती एवं शाकिर शाह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। अजमेर यूथ कांग्रेस के अजमेर शहर जिला अध्यक्ष यासिर चिश्ती ने जिला प्रशासन एवं जिला कलक्टर से भी इस समस्या की गंभीरता को देखते हुए दरगाह क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के लिए अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्थाई समाधान की आवाज उठाई है।
इस अवसर पर सैयद समिरुद्दीन चिश्तीएसैयद मुस्तफा किबरिया, गफ्फार काजमी, अनवर चिश्ती, अजहर चिश्ती, शाहिद मोईनी, जावेद चिश्ती, उजेर साबरी, इकबाल चिश्ती आदि मौजूद रहे।