Ajmer।अजमेर जम्मू तवी अजमेर स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन संचालन के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक ने दी । यह परिवर्तन 28 मई से लागू होगा ।
रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के क्षेत्र में रेलखण्ड की सेक्शनल स्पीड बढने से जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। परिवर्तन के पश्चात् अजमेर से निर्धारित समय पर संचालित होकर 40 मिनट पहले जम्मूतवी पहुॅचेगी। इसी प्रकार जम्मूतवी से निर्धारित समय से 05 मिनट बाद संचालित होकर 10 मिनट पहले अजमेर पहुॅचेगी।
गाडी संख्या 02422, जम्मूतवी-अजमेर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.05.21 से जम्मूतवी से अपने निर्धारित समय 18.10 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 18.15 बजे (05 मिनट बाद) प्रस्थान कर अगले दिन 12.20 बजे के स्थान पर 12.10 बजे (10 मिनट पहले) अजमेर पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 02421, अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 29.05.21 से अजमेर से अपने निर्धारित समय 14.05 बजे रवाना होकर अगले दिन परिवर्तित समय 08.15 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 07.35 बजे (40 मिनट पहले) जम्मूतवी पहुॅचेगी।
मदार-कोलकाता-मदार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का रद्दीकरण
रेलवे द्वारा उड़ीसा के तट पर यास साइक्लोन की चेतावनी के कारण मदार-कोलकाता-मदार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का रद्दीकरण किया जा रहा है।
रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 09608, मदार-कोलकाता साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 24.05.21 को रद्द।
2. गाडी संख्या 09607, कोलकाता-मदार साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 27.05.21 को रद्द