Ajmer News। गुर्जर समुदाय को पांच प्रतिशत आरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर एक नवम्बर से शुरू हुए गुर्जर आंदोलन के बीच गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के आह्वान पर अजमेर के गुर्जर युवाओं और पंच पटेलों ने एक आवश्यक बैठक का आयोजन कर आगामी 11 नवम्बर को नारेली में अजमेर जिले के गुर्जरों का महापड़ाव डालने का ऐलान कर दिया।
गुर्जर नेता नौरत गुर्जर ने बताया कि इस बार सरकार से यह आखरी और आर-पार की लड़ाई होगी। पांच प्रतिशत आरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन अब चरम पर है जिसका निर्णय सरकार को करना ही होगा। आंदोलन में गुर्जर नेता भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भढ़ाना और पूर्व पार्षद नौरत्त गुर्जर सहित हरचन्द हाँकला के साथ ही अन्य लोग मौजूद रहे।