अजमेर रेल मंडल के महिला कल्याण संगठन की सराहनीय व अनूठी पहल

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Ajmer । अजमेर मंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा न केवल ट्रेन संचालन का कर्तव्य निभाया जा रहा है अपितु सामाजिक सरोकार के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पर कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए उन्हें राहत सामग्री भी वितरित की जा रही है , रेलवे द्वारा किये जा रहे इस सामाजिक कल्याण के कार्य के अंतर्गत एक पर्याप्त मात्रा में सूखे राशन के खाद्य पैकेज श्रमिकों, सामान पोर्टर्स, बैगर्स और जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित किये जा रहे है।

मंडल के मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक ने यह जानकारी देते हुए बताया की इसी कड़ी में आज अजमेर स्टेशन सहित मंडल में विभिन्न स्टेशनों पर श्रमिकों , कुलियों व जरूरतमंदों को भोजन सामग्री वितरित की गई।

उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल के तत्वाधान में अजमेर स्टेशन पर पोर्टर्स, सफाई कर्मचारियों और ठेकेदार श्रमिकों को 100 खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए गए।

उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल की अध्यक्षा श्रीमती रजनी परसुरामका ने इस अवसर कहा कि कोरोना जैसे वैश्विक संकट  के समय  उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल द्वारा भी   सभी को भोजन की भावना के अंतर्गत अपनी और से खाद्य सामग्री प्रदान की जा रही है,  इसी कड़ी में  आज  इस संगठन द्वारा  खाद्य सामग्री वितरण किया गया है।

और आगे भी संगठन द्वारा अपनी ओर से यथा संभव सहयोग व सहायता प्रदान की जायेगी।इस अवसर पर संगठन सचिव श्रीमति चंद्रिका मीना व कोषाध्यक्षा श्रीमती जया वर्मा सहित संगठन की अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

इसी प्रकार अजमेर मंडल के इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा विभिन्न एजेंसी के सौजन्य से मारवाड़जंक्शन , आबू रोड, मावल, भीलवाड़ा, सेंदड़ा, चारभुजा, मावली इत्यादि स्टेशन तथा कार्य स्थलों पर कार्यरत श्रमिकों, कुलियों गरीब जनता तथा कच्ची बस्ती के लोगों को खाद्य सामग्री के 280 पैकेट का वितरण किया गया।

इसमें मारवाड़ जंक्शन स्टेशन के विभिन्न स्थानों पर राशन पैकेज वितरित किए गए। उदयपुर -चित्तौड़ गढ़ खंड पर डीप स्क्रीनिंग साइट पर काम करने वाले 55 से अधिक मजदूरों और अन्य जरूरतमंदों को मास्क, सैनिटाइजर और सूखे राशन के पैकेट वितरित किए गए।सरमलिया के निकट एलसी संख्या 22 पर आरयूबी निर्माण से जुड़े श्रमिकों को खाद्य सामग्री वितरित की गई।

सेंदड़ा स्टेशन पर कंपलीट ट्रेक रिन्यूअल के कार्य से जुड़े मजदूरों को 70 भोजन के पैकेट वितरित किए गए। सोजत रोड में पीक्यूआरएस डिपो के श्रमिको को बड़े खाद्य पैकेट वितरित किए गए।

विजयनगर में एलसी 39 के पास आरयूबी निर्माण के कार्य से जुड़े श्रमिकों को भी भोजन पैकेट वितरित किये गए। इसी प्रकार सोजत रोड में पीक्यूआरएस डिपो के मजदूरों को सूखा राशन वितरण किया गया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम