Ajmer News। देश की सेवा करने का जज्बा रखने वाले युवाओं को भारतीय सेना Indian Army में भर्ती recruitment करने के लिए 11 जुलाई से 2 अगस्त तक अजमेर के कायड़ विश्राम स्थली पर भर्ती रैली आयोजित होगी।
सेना भर्ती कार्यालय कोटा के निदेशक (भर्ती) कर्नल जॉयस के जोसेफ ने बताया कि भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए योग्य युवाओं की भर्ती रैली अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली में आयोजित होगी।
इसके लिए 11 जुलाई से 2 अगस्त तक का समय निर्धारित किया गया है। रैली में भाग लेने के लिए 14 मई से 27 जून तक ऑनलाइन पंजीयन अभ्यर्थियों द्वारा कराए गए हैं। अजमेर, बांरा, बूंदी, भीलवाड़ा, चितौड़गढ, झालावाड़, कोटा एवं राजसमंद जिलों के अभ्यर्थी सामन्य ड्यूटी तथा टैक्निकल के सैनिक तथा सैनिक ट्रैड्समैन (10वीं और 8वीं) के लिए रैली में भाग लेंगे।
राजस्थान के इन जिलों के अलावा अन्य जिलों के अभ्यर्थी सैनिक लिपिक, एसकेटी, इनवेंटरी मैनेजमेंट अथवा तकनीकी , पशु चिकित्सा एवं फार्मा के पद के लिए रैली में भाग ले सकते हैं। पंजीकरण कराने के पश्चात अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र उनकी ई.मेल पर भेजा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए 10वीं, तकनीकी के लिए सीनियर सैकण्डरी गणित, ट्रेड्समैन ड्रेसर, वाशरमैन, सैफ, स्टोवार्ड एवं टेलर, के लिए सैकण्डरी, ट्रेड्समैन हाउस कीपर और मैस कीपर, लिपिक, स्टोर कीपर तकनीक के लिए सीनियर सैकण्डरी गणित, लेखा शास्त्र अथवा बुक कीपिंग, तकनीक एनए एमसी एवं पशु चिकित्सा, के लिए सीनियर सैकण्डरी बायोलॉजी तथा फार्मा के लिए डी फार्मा की योग्यता निर्धारित की गई है।
योग्यता,उम्र, उंचाई, भार एवं शिथिलीकरण के संबंध में विस्तृत जानकरी वेबसाइट जॉइन इण्डियन आर्मी पर उपलब्ध कराई गई है।
उन्होंने बताया कि विश्राम स्थली में प्रवेश रात्रि 2 बजे से प्रवेश पत्र पर अंकित तिथि के अनुसार दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों की दौड़ प्रातः 3 बजे आरम्भ होगी। सफलतापूर्वक दौड़ पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के अन्य परीक्षण, औपचारिकताएं एवं दस्तावेज सत्यापन होंगे।
इनमें खरे उतरे अभ्यर्थियों का मेडिकल अगले दिन प्रातः 6 बजे मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा। मेडिकल में अनफिट रहने वाले अभ्यर्थी मिलिट्री हॉस्पिटल से रिव्यू करवा सकेंगें।