जिला परिषद का सहायक विकास अधिकारी 11 हजार रुपये की रिश्वत गिरफ्तार

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

Ajmer News। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB )अजमेर टीम द्वारा बुधवार को कार्रवाई करते हुये सहायक विकास अधिकारी कार्यालय जिला परिषद अजमेर(Assistant Development Officer of Zilla Parishad ) को 11 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी (Anti-Corruption Bureau Director General Bhagwan Lal Soni)ने बताया कि एसीबी की अजमेर टीम को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि कार्यालय ग्राम पंचायत टाड़गढ़ के निरीक्षण रिपोर्ट में कमियां नहीं निकालने की एवज में मुकेश कांकाणी सहायक विकास अधिकारी जिला परिषद, अजमेर द्वारा 16 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग रहा है।

जिस पर एसीबी अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुये मुकेश कांकाणी निवासी रामगंज जिला अजमेर हाल सहायक विकास अधिकारी जिला परिषद,

अजमेर को परिवादी से 11 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि शिकायत के सत्यापन के दौरान ही आरोपित द्वारा परिवादी से 5 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.