बांद्रा अजमेर ट्रेन की लगेज बोगी में मिली भूपेश की लाश

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र

Ajmer News ।अजमेर के आदर्शनगर रेलवे स्टेशन यार्ड में खड़ी बांद्रा अजमेर रेल लगेज बोगी में गुरुवार सुबह युवक की लाश मिली। पुलिस ने हत्या का संदेह व्यक्त करते हुए युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस आस पास के सीसीटीव फुटेज तलाश कर हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। युवक बुधवार रात से घर से गायब बताया जा रहा है।

युवक की शिनाख्त आदर्शनगर स्थित विज्ञान नगर निवासी भूपेश सैनी के रूप में की जा रही है। घटना को लेकर अजमेर आदर्श नगर थाना पुलिस, रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल स​क्रिय हो गए है। पुलिस घटना की तह तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। युवक के बुधवार शाम से घर से गायब होने के बाद से उसके क्षेत्र में लोगों से सम्पर्क करने अथवा किन किन स्थानों पर वह उठा बैठा करता था अथवा बीती रात गया था सभी साक्ष्यों व सुराग को पाने में पुलिस व सुरक्षा बल अधिकारी जुट गए हैं। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है जो कि अपेक्षित सुराग कब्जे में करने में जुटी है। युवक की हत्या के संदेह को लेकर पुलिस उसके पीछे मूल वजह को भी जानने में जुटी है। अभी तक इस बात को खुलासा नहीं हो सका है कि युवक की किससे रंजिश थी अथवा रंजिश की क्या वजह रही होगी। पुलिस जांच जारी है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम