Ajmer News । हरमाड़ा के सरपंच पुत्र एवं पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया के पुत्र भंवर सिनोदिया की हत्या के प्रमुख गवाह भागचंद चोटिया की सरेराह गोलियां दाग कर हत्या करने के मुख्य आरोपी हनुमान सिंह चौधरी को पुलिस ने निकटवर्ती नागौर जिले के कुचील से शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया है। हनुमान सिंह मूल रूप से मदनगंज किशनगढ़ रामनेर की ढाणी का रहने वाला है। हत्या के बाद से वह फरार था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशन में पुलिस की टीम ने मुखबीर की सूचना पर गांव कुचील में शुक्रवार रात दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि गत रविवार को भंवर सिनोदिया हत्याकांड के मुख्य गवाह एवं हरमाड़ा सरपंच के पुत्र भागचन्द चोटिया की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी। हत्यारे मोटरसाइकिल पर सवार थे। हत्यारों ने चोटिया की पहले रैकी की और बाद में उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर उनसे आरोपियों की पहचान की। उनमें से चार चार आरोपियों को पुलिस ने पहले ही कब्जे में ले लिया है। पकड़े गए आरोपियों ने ही फरार आरोपी हनुमान सिंह चौधरी के वारदात में शामिल होने की सूचना दी थी। हनुमान ने ही मृतक पर गोलियां भी चलाई थी। पुलिस ने हनुमान को गत रात को दबोच लिया गया।
गौरतलब है कि इस हत्या की योजना सिनोदिया हत्या काण्ड के आरोपी बलवा ने जेल में बंद रहते बनाई थी। पुलिस के अनुसार हत्या के आरोपी चोटिया की बढ़ती राजनीतिक व आर्थिक तरक्की से रंजिश रखने लगे थे।