अजमेर / राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में सोमवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग (Secondary Education Department) की पदोन्नति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता आयोग सदस्य जसंवत सिंह राठी द्वारा की गई।
इस दौरान अतिरिक्त निदेशक एवं समकक्ष, जिला शिक्षा अधिकारी, उप जिला शिक्षा अधिकारी, प्रशिक्षक कोच-जिम्नास्टिक व बास्केटबाॅल, प्राध्यापक स्कूल शिक्षा के विभिन्न पदोन्नति प्रकरणों पर विचार किया गया।
[राजस्थान में भू जल विभाग 36 पदों पर भर्ती | पढ़े पूरी जानकारी]
बैठक में सदस्य संयुक्त शासन सचिव शिक्षा (शिक्षा ग्रुप-2) विभाग प्रवीण कुमार लेखरा, उपनिबंधक राजस्व मंडल प्रिया भार्गव, निदेशक माध्यमिक शिक्षा कानाराम (आईएएस) उपस्थित रहे।