विद्युत निगम में  अब बकाया वसूली व छीजत कम करने की जिम्मेदारी अधिशासी अभियंता की,आदेश जारी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

अजमेर/ अजमेर विद्युत वितरण निगम ने अजमेर डिस्कॉम के अधिशासी अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्र की बकाया वसूली तथा छीजत को कम करने की जिम्मेदारी सौंपी है। डिस्कॉम ने सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए कि शत प्रतिशत उपभोक्ताओं के बिल मीटर रीडिंग के आधार पर होना सुनिश्चित करें।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन.एस.निर्वाण ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 बहुत ही उत्साहजनक परिणामों के साथ समाप्त हुआ है। उन्होंने विश्वास जताया कि अजमेर डिस्कॉम की टीम इस वित्तीय वर्ष में और अधिक मेहनत करेगी। डिस्कॉम ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए छीजत को 9.82 प्रतिशत तक सीमित करने का लक्ष्य लिया है।

उल्लेखनीय है पिछले वित्तीय वर्ष में अजमेर डिस्कॉम ने छीजत को 11.57 प्रतिशत पर सीमित करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अपने अपने क्षेत्राधीन छीजत को कम करने तथा बकाया राजस्व वसूली का दायित्व संबंधित अधिशासी अभियंता का रहेगा। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए है।

निर्वाण ने बताया कि जारी आदेशों के तहत अब अधिशासी अभियंता विद्युत छीजत को नियंत्रण में रखने तथा बकाया राजस्व वसूली के लिए पूर्णतः जिम्मेदार होंगे। वितरण हानि लक्ष्य के मुताबिक हो इसके लिए जरूरी है कि ऊर्जा की निकासी नियंत्रण में हो तथा ऊर्जा की प्रत्येक इकाई का हिसाब मीटर के माध्यम से किया जाए।

इसलिए अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि अब शत-प्रतिशत उपभोक्ताओं के बिल मीटर रीडिंग के आधार पर जारी कराना वे सुनिश्चित करें। यदि संबंधित अधिशासी अभियंता अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में विफल रहता है तो उसके विरुद्ध निगम नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

प्रबंध निदेशक निर्वाण ने बताया कि छीजत को 9.82 प्रतिशत पर सीमित करने का लक्ष्य चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने विश्वास जताया कि अजमेर डिस्कॉम की टीम इस लक्ष्य को भी प्राप्त करने के लिए दक्ष है। हमने पिछले वर्ष भी उल्लेखनीय प्रदर्शन कर राज्य के तीनों डिसकॉम्स में सबसे अच्छा परफॉर्म किया है।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम