Ajmer News। अजमेर में तीन दिन पहले जो युवती दुल्हन बनकर अपने ससुराल पहुंची आज उसी की मौत ने परिजनों को झकझोर दिया। मामला संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी है। क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में रहने वाली मनीषा सुनारीवाल की शादी 29 नवम्बर को सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुई थी।
थानाधिकारी दिनेश कुमावत ने कहा कि ससुराल पक्ष ने बताया है कि मनीषा दिन में बाथरूम गई थी लेकिन समय ज्यादा होने पर जब वह बाहर नही निकली तो बाथरूम का गेट तोड़ा तो वह फर्श पर पड़ी मिली। परिजनों ने उसी हालत में उसे जेएलएन अस्पताल लाये जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में पीहर पक्ष को पुलिस ने मौके पर बुलाया जहां उन्होंने मनीषा की मौत पर शक जताया। पुलिस ने शक जताने पर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है व शव परिजनों को सौंप दिया है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।