Ajmer news । कोरोनावायरस कहर ढा रहा है इससे पॉजिटिव रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है आज जेल में कोरोना ब्लास्ट हुआ और एक साथ 26 कैदी पॉजिटिव आए अजमेर में आज सवेरे आई रिपोर्ट में कुल 60 पॉजिटिव नए रोगी सामने आए इनमें केंद्रीय कारागार जेल में बंद 26 कैदी भी शामिल है।
जेल में एक साथ 26 कैदियों के पॉजिटिव आने पर जेल में हड़कंप सा मच गया है अब जेल प्रशासन जेल में अन्य कैदियों सहित सभी स्टाफ के सैंपल लिखकर टेस्ट कराए जाएंगे साथ ही जेल को सैनिटाइजर कराने का भी काम विभाग द्वारा किया जाएगा ।