Ajmer News। पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संगठन जो कि चरमपंथी संगठन है पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर सूफ़ी इस्लामिक बोर्ड के बैनर तले दरगाह क्षेत्र के अनेक मुस्लिम युवाओं ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलक्टर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संगठन पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की गई।
सूफ़ी इस्लामिक बोर्ड के युवा सदस्य नफीस खान ने बताया कि पीएफआई आतंक को समर्पित एक विवादित संस्था है। जिस पर पूरे भारत में लगभग 800 फौजदारी मुकदमें विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं। 10 से अधिक मामलों में पीएफआई के लोगों पर आरोप भी सिद्ध हो चुके हैं। उन्होंने कहा की दरगाह के खादिम सरवर चिश्ती द्वारा बार-बार पीएफआई का समर्थन करते हुए बयान जारी किए गए जिससे दरगाह ख्वाजा साहब ओर मुस्लिम समाज कोई सरोकार या संबंध नहीं रखता। राष्ट्रपति तत्काल ऐसे राष्ट्र विरोधी आतंकी संगठन को बेन कर इसके प्रतिनिधियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लायें।