Ajmer news। उदयपुर-जयपुर ट्रेन दोबारा बंद कर दी गई है, रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार 15 सितंबर तक संचालित गाड़ी संख्या 02991/02992 उदयपुर-जयपुर- उदयपुर परीक्षा स्पेशल को फिलहाल आगे विस्तार नही दिया गया है। मुख्य जन सम्पर्क निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी ये गाड़ी वाया अजमेर, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, मावली जंक्शन होते हुए संचालित हो रही थी।
पहले संचालित उदयपुर-जयपुर ट्रेन दोबारा से बंद

Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770