अजमेर। राजस्थान के बहु चचित फर्जी लाईसेस बनाकर फर्जी तरीके से हथियार बेचने के मामले में फरार चल रहे आरोपियो की तलाश में रविवार को जयपुर से अजमेर पहुंची एटीएस टीम ने वैशाली समेत कई इलाको में दबिश दी। उस्मान के दामाद रियाजुद्दीन को अजमेर से हिरासत किया है। एटीएस के अधिकारी ने बताया कि इन लोगो ने जम्मू कश्मीर में जवानो की वर्दी पहनाकर फर्जी लाईसेस बनाकर अवैध तरीके से हथियार बेचने का मामला है।
वल्ली मौहम्मद के घर में पूर्व में एटीएस ने दबिश देकर हथियारो का जखीरा पकडा और कई लाईसेंस बनाने संबंधी कागजात भी जब्त किये थे। इस दौरान मुख्य आरोपी उस्मान मौका पाकर फरार हो गया, लेकिन उसका बेटा जुबेर पुलिस के हत्थे चढ गया था जो अभी तक जेल में बंद है। और इस मामले में अब पुलिस ने कुल 44 लोगो को गिफ्तार कर चुकी है। इस मामले का मुख्य आरोपी उस्मान अभी भी फरार है, जिसकी एटीएस सरगर्मी से तलाश कर रही है।