नवीन वैष्णव,अजमेर
अजमेर। दौराई गांव के लोगों ने जिला कलक्टर व एसपी से क्षेत्र में सर्वे करवाने की रखी मांग।
अजमेर शहरी सीमा से सटे दौराई गांव के लोगों ने बुधवार को जिला कलक्टर आरती डोगरा और जिला पुलिस कप्तान राजेश सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी के रोहिंग्या मुसलमान होने का अंदेशा जताया।
दौराई सरपंच रेखा गुर्जर के पति और भाजपा नेता चन्द्रभान गुर्जर ने बताया कि दौराई व उसके पास ही स्थित कंचन नगर में कई बाहरी घुसपैठिये निवास कर रहे हैं जो कि पहचान छिपाकर रह रहे हैं। गत दिनों मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाला ईरफान भी बाहरी है और उन्हें अंदेशा है कि वह बांग्लादेश का रोहिंग्या मुसलमान है।
वहीं क्षेत्र में बड़ी संख्या में अन्य लोग भी रह रहे हैं जो समय समय पर आपराधिक घटनाएं भी कारित करते हैं। ऐसे में आज एसपी और कलक्टर से क्षेत्र में सर्वे करवाकर ऐसे लोगों को खदेड़ने की मांग की गई है साथ ही मासूम से घिनौनी हरकत करने वाले आरोपी ईरफान को सख्त से सख्त सजा दिलवाने की गुहार भी लगाई गई।
एसपी व कलक्टर ने भी ग्रामीणों को जांच का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में जसवंत, अमित, अशोक, अनिल, सीताराम, राहुल सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।