अजमेर / राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा बुधवार को विभिन्न परीक्षाओं का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया गया। संयुक्त सचिव श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि साक्षात्कार पत्रों को आयोग की वेबसाइट पर यथा समय अपलोड कर दिया जाएगा।
मूल्यांकन अधिकारी, 2020 (आयोजना विभाग) एवं उप समादेष्टा, 2020 (गृह रक्षा विभाग) के साक्षात्कार दिनांक 17.11.2021 को आयोजित किए जाएंगे।
आयोग द्वारा सांख्यिकी अधिकारी, आयोजना विभाग (आर्थिक एवं सांख्यिकी) संवीक्षा परीक्षा, 2021 का आयोजन दिनांक 18.12.2021 को किया जाएगा। संयुक्त सचिव श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि परीक्षा अजमेर जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी।
सहायक अभियंता- सिविल (जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग) के साक्षात्कार दिनांक 22.11.2021 एवं सहायक अभियंता सिविल व कृषि (पंचायती राज विभाग) के साक्षात्कार का आयोजन दिनांक 23.11.2021 को किया जाएगा। इसी प्रकार सहायक अभियंता-विद्युत (जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग) के साक्षात्कार दिनांक 23.11.2021 एवं 24.11.2021 तथा सहायक अभियंता-यांत्रिकी (जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग ) के साक्षात्कार दिनांक 25.11.2021 एवं 26.11.2021 को आयोजित किए जाएंगे।
लाने होंगे मूल दस्तावेज व 72 घंटे पूर्व तक की कोरोना जांच रिपोर्ट
साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति अवश्य साथ लाएं। इनके अभाव में अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा। कोरोना महामारी के मद्देनजर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार दिनांक से 72 घंटे पूर्व तक की कोरोना जांच रिपोर्ट आवश्यक रूप से आयोग में प्रस्तुत करनी होगी। साक्षात्कार में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों द्वारा राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना किया जाना अनिवार्य है।