Ajmer News । तीर्थ नगरी पुष्कर पुलिस 9 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ एक मादक पदार्थों के तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस मादक पदार्थ के खिलाफ इन दिनों पुष्कर में अभियान चला रही है। पुष्कर में देशी विदेशी पर्यटकों के आवागमन के दृष्टिगत पनपे पर्यटन उद्योग में मादक पदार्थों की भी काफी डिमाण्ड रहती है। यहां बढ़ते होटल व्यवसाय के साथ मादक पदार्थों के अच्छे कारोबार के रहते पुष्कर मादक तस्करों को ट्रांजिट पाइंट भी बन गया है। यहां नागौर, चितौडगढ़ आदि क्षेत्रों से चोरी छिपे मादक पदार्थ पहुंचाए जाते हैं जहां से आगे सप्लाई होते हैं।
सीआई राजेश कुमार मीणा ने बताया कि पुष्कर थाना गठित टीम द्वारा नई सड़क पर गंदा पानी के नाले के पास से एक व्यक्ति उमरा राम पुत्र अणदाराम जाति जाट उम्र 27 निवासी कसवा की ढाणी थांवला को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार मुलजिम उमरा राम के कब्जे से 9 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया। जिस पर प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर उच्च अधिकारीयों के निर्देशानुसार मांगलियावास थानाधिकारी रामचंद्र थाना को जांच सौंप दी है । युवक से 9 किलो 500 ग्राम गांजा के अलावा मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स भी बरामद की गई।
साढ़े 9 किलो गांजा के साथ पुष्कर में मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

चेतन ठठेरा ,94141-11350
पत्रकारिता- सन 1989 से
दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर,
नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प
समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम