Ajmer News। अजमेर जिले के सबसे बड़े उपखंड विजयनगर में आज विजयनगर के प्रबुद्ध नागरिक वकील प्रॉपर्टी व्यवसाई तथा भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा उपखंड के विकास अधिकारी के पिता की हत्या कर लाश कचरे के डिपो में फेंक देने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं पुलिस प्रशासन मैं भी खलबली सी मच गई है पुलिस इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है ।
जानकारी के अनुसार विजय नगर निवासी वकील एवं प्रॉपर्टी व्यवसाई तथा भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा उपखंड के विकास अधिकारी अमित जैन के पिता नोरत्त जैन की लाश आज नगर पालिका के कचरा डिपो में पड़ी मिली घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी पुलिस उप अधीक्षक सुनील सिहाग,थानाधिकारी सुनील बेड़ा पहुंचे मौके पर और शव को कब्जे में लिया ।। पुलिस को शव पर चोट के निशान और गाड़ी पर खरोच मिली है इससे प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि वकील नोरत्त जैन की हत्या करके लाश को कचरे के देर में फेंका गया था । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा।
प्रॉपर्टी व्यवसाई और वकील जैन की हत्या क्यों की गई इसको लेकर अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन जैन की हत्या से विजयनगर क्षेत्र में एक दहशत सी हो गई है और पूरे नगर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है तो कई आकलन और कयास लगाए जा रहे हैं उधर दूसरी ओर पुलिस भी इस मामले में तहकीकात में जुट गई है
परिजनों ने पुलिस को बताया कि रविवार रात 8 बजे वे कार लेकर घर से निकले थे, उसके बाद वापस नहीं लौटे। देर रात तक जब नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना दी, लेकिन रातभर उनका पता नहीं चला। सुबह उनकी कार लावारिस हालत में मिली। फिर शव मिलने की सूचना पुलिस तक पहुंची। कारोबारी रात में कहां गए थे, इस संबंध में कुछ भी जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ डॉग स्कवॉयड को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया है। पुलिस हत्या की वारदात का एंगल तलाश रही है।