Ajmer News । कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से रविवार को ख्वाजा साहब के 808 वें सालाना उर्स के मौके पर चादर पेश की जाएगी। कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद शनिवार दोपहर दिल्ली से चादर लेकर अजमेर पहुंचे। सोनिया गांधी की ओर से रविवार सुबह 10 बजे चादर पेश की जाएगी। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अजमेर पहुंचेंगे।
Ajmer / सोनिया गांधी की चादर रविवार को होगी पेश

Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।