Jaisalamer News (चेतन ठठेरा)। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार जैसलमेर पहुंच गए। वे चार्टर विमान से जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट पर उतरे। यहां एयरपोर्ट के भीतर बड़ी संख्या में प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ सेल्फी क्लिक की। गुलाबी रंग की राउंड गले की टीशर्ट और जींस पहने चुस्त नजर आ रहे अक्षय कुमार एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही कार में बैठ कर होटल के लिए रवाना हो गए। वे सम मार्ग स्थित होटल में ठहरे हैं। अक्षय कुमार मुम्बई से अकेले ही आए हैं।
जानकारी के अनुसार अक्षय कुमार आगामी कुछ दिनों तक जैसलमेर की विभिन्न लोकेशंस पर शूटिंग करेंगे। वे यहां यशराज बैनर की निर्माणाधीन फिल्म पृथ्वीराज की शूटिंग में भाग लेने आए हैं। इससे पहले अक्षय कुमार जैसलमेर में टशन, एयरलिफ्ट और हाउसफुल-4 जैसी फिल्मों की शूटिंग कर चुके हैं।