Alwar News – शहर के राजकीय गीतानंद शिशु चिकित्सालय के एफबीएनसी वार्ड में आग लगने से हुई बच्ची की मौत के बाद एक्शन में आई राज्य सरकार के खिलाफ डॉक्टर और नर्सिंग कर्मियों ने मोर्चा खोल दिया है। सस्पेंड डॉक्टरों और नर्सिंगकर्मियों की बहाली की मांग को लेकर शुक्रवार से दो घंटे कार्य बहिष्कार का निर्णय किया है।
इस संबंध में गुरुवार को राजकीय सेवारत डॉक्टर संघ और राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसमें सस्पेंड किए चिकित्सा कर्मचारियों को बहाल करने की मांग की गई। चिकित्साकर्मी सीधे-सीधे लापरवाह कर्मचारियों के बचाव में आ गए हैं।
संघ के अध्यक्ष डॉक्टर मोहन लाल सिंधी के नेतृत्व में ज्ञापन पीएमओ को सौंपा गया,जिसमें कहा गया है कि इस मामले में कर्मचारियों का कोई कसूर नहीं था। डॉक्टरों को इनाम देने की बजाय सस्पेंड कर दिया जो सरकार की हठधर्मिता है।