परिवहन इंस्पेक्टर दलाल सहित 7 जने रिश्वत लेते गिरफ्तार ,10 लाख बरामद, जांच जारी

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

अलवर/ ब्यूरो कोटा की टीम ने आज अलवर के शाहजहांपुर परिवहन विभाग की चेकपोस्ट पर छापा मारकर परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर और उसके दलाल सहित सात जनों को गिरफ्तार कर उनके पास से रिश्वत के रूप में वसूली गई 1000000 रुपए की नकदी बरामद की है खबर लिखे जाने तक जांच कार्यवाही जारी की।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी भगवान लाल सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को शिकायत मिली थी अलवर जिले के शाहजहांपुर बॉर्डर पर परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा दलालों के माध्यम से ट्रक ड्राइवरों से चौथ वसूली की जा रही है।

इस शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर शिकायत सही पाई गई इस पर कोटा एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्र सिंह कुमार एवं अलवर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर आज शाजापुर नाके पर कार्यवाही को अंजाम दिया गयाऔर चेक पोस्ट पर और चेक पोस्ट पर दलाल गजेंद्र सिंह को ट्रक चालकों से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा और वही परी चेक पोस्ट पर ही परिवहन निरीक्षक रविंद्र सिंह भाटी एवं अन्य कार्मिक को संविदा कर्मी तथा प्राइवेट कार्मिकों था दलाल को पकड़ उनके पास से ₹84000 की नकदी बरामद की गई और उनसे पूछताछ के दौरान ही चेक पोस्ट की पास ही बनी एक केबिन में मौजूद दलाल रविंद्र सिंह चौहान के कब्जे से ₹206000 की नकदी बरामद हुई सोनी ने बताया कि इनसे की के प्रारंभिक पूछताछ के दौरान दलाल रविंद्र सिंह चौहान के चौबारा गांव स्थित घर पर बेडरूम की तलाशी ली गई ।

जिसमें अलमारी से ₹885000 की नकदी मिली जिसके बारे में पूछताछ करने पर रविंद्र सिंह चौहान संतोष भाई जवाब नहीं दे पाया मौके पर अवेसम वसूली के संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं सोने ने बताया कि परिवहन निरीक्षक रविंद्र सिंह भाटी दलाल रविंद्र सिंह चौहान लीलाराम गजेंद्र सिंह विक्रम सिंह एवं लोकेश गार्ड कैलाश गार्ड सहित कुल 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जिन से पूछताछ की जा रही है और उनके आवास तथा अन्य ठिकानों पर भी जांच पड़ताल जारी है।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम