अलवर। अरावली विहार थाना अंतर्गत चोर डूंगरी के समीप रविवार की रात करीब 8 बजे घर में खाने खाते समय एक परिवार पर घर में घुसकर वन्यजीव जरख ने हमला कर दिया। हमले में एक ही परिवार के 5 सदस्य गंभीर घायल हो गए। उनकी चीख-पुकार सुन आसपास के लोग उन्हें बचाने के लिए पहुंचे और जरख पर हमला किया। जरख के हमले से बचाव में लोगो ने जरख पर भी हमला किया। जिससे जरख की मौके पर ही मौत हो गई। सभी घायलों को सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।
अलवर में खाना खा रहे परिवार पर जरख ने किया हमला, आधा दर्जन घायल, लोगों ने बचाव में जरख को मारा

अचानक हुए हमले से कॉलोनी में दहशत का माहौल है। घायलों में 10 साल की बच्ची पायल और माँ गुड्डी व उसके पिता देवकरण सहित परिवार के प्रवीण सहित अन्य लोग शामिल है। घटना की सूचना पर पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से घटनाक्रम की जानकारी जुटाई। गौरतलब है कि जंगलों में बढ़ते मानवीय दबाव के कारण वन्य जीव अब शहर की ओर रुख करने लगे हैं। पूर्व में भी शहर में पैंथर आने की घटनाएं हो चुकी है। ऐसे में जंगल से सटी कॉलोनियों में हमेशा लोगों में दहशत का माहौल रहता है।
चेतन ठठेरा ,94141-11350
पत्रकारिता- सन 1989 से
दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर,
नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प
समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम