Alwar News । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने डीपी बदलने व पेनल्टी नहीं देने की एवज में रिश्वत मांगने लेने के आरोप में विद्युत विभाग के लाइनमैन को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
एसीबी के डीएसपी सलेह मोहम्मद ने बताया कि आठ दिसम्बर को परिवादी टेकचंद में लिखित में रिपोर्ट दी कि परसा के बास में उनके पिताजी के नाम पर विद्युत कनेक्शन हैं। जिस पर लाइनमैन सुनील कुमार उनके घर पहुंचा और कहा की उनके स्वीकृत पावर से ज्यादा की डीपी लगी हुई है। जिससे डीपी पलटने और पेनल्टी नहीं लगने की एवज में तीस हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। परिवादी व आरोपी के बीच अट्ठाइस हजार रुपये में सौदा हुआ। परिवादी को आरोपित ने सुभाष चौक पर रिश्वत देने के लिए बुलाया था। जैसे ही परिवादी ने आरोपित को रिश्वत दी। रिश्वत लेने के बाद आरोपित ने अपनी पेंट की जेब में रिश्वत की राशि अट्ठाइस हजार रुपये रख लिए। जिस पर तुरंत ही मौके पर मौजूद एसीबी की टीम ने आरोपित को रंगे हाथ पकड़ कर रिश्वत की राशि जब्त कर ली।