Alwar News । निरोधक ब्यूरो ने आज सवेरे कार्रवाई करते हुए डिप्टी एसपी ग्रामीण को ₹300000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव नेम के नेतृत्व में वीरों के डिप्टी एसपी चित्रगुप्त महावर ने माय टीम के कार्रवाई करते हुए सीओ ग्रामीण अलवर शराफत खान को ₹300000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया खबर लिखे जाने तक वीर्य की कार्रवाई जारी थी ।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि परिवादी तिजारा तहसील के ग्राम बरेला निवासी राशिद खान पुत्र जानू खान ने 5 जनवरी को भ्रष्टाचार न्यूरो निरोधक ब्यूरो जयपुर में उपस्थित होकर शिकायत थी। जिसमें उसने बताया कि मेरे व मेरे परिवार के विरुद्ध गांव की विरोधी पार्टी द्वारा अलवर के विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज करवा रखे हैं।
जिनमें दबाव बनाकर गिरफ्तारी नहीं करने व नाम हटाने की एवज में असलम खान ड्राइवर के जरिए अलवर ग्रामीण सीओ शफात खान व अरावली विहार थाना अधिकारी जहीर अब्बास द्वारा 13 लाख रुपये की मांग की जा रही है। जिस पर मांग का गोपनीय सत्यापन करा कर एसीबी ने आरोपित पुलिस उपाधीक्षक सफात खान को आरोपी के ड्राइवर कॉन्स्टेबल असलम खान के मार्फत परिवादी के पिता ने 3 लाख रुपये रिश्वत राशि दी। जिसे वहां मौजूद एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अरावली विहार थाना अधिकारी जहीर अब्बास के संबंध में अभी एसीबी में अनुसंधान कर रही है।