Alwar News । दोस्ती में दगा करते हुए और भरोसे को तोड़कर दोस्त की बहन से अवैध संबंध बनाने का खामियाजा जान से हाथ धोकर देना पडा ।
बहन से थे अवैध सम्बन्ध इसलिए दोस्तों ने ही गला काटकर युवक की कर दी हत्या पुलिस ने एनईबी थाना क्षेत्र के सूर्य नगर में 11 दिसंबर को धड़ से सर अलग मिली लाश की हत्या के मामले का सोमवार को खुलासा करते हुए युवक की हत्या के आरोप में उसी के चार दोस्तों को गिरफ्तार किया है। दोस्त की बहन से अवैध संबंध के चलते दोस्तों ने प्री प्लान कर पहले शराब पी फिर अपने ही दोस्त गला काट कर हत्या कर दी थी।
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि 11 दिसंबर को मुल्तान नगर निवासी फिरोज खान की सूर्य नगर में लाश मिली। लाश का सर धड़ से अलग पास ही पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। प्रोबेशनर आईपीएस व सीओ सिटी विकाश सांगवान के नेतृत्व में एनईबी थानाधिकारी बिजेंद्र सिंह, अरावली विहार थाना अधिकारी जहीर अब्बास, सदर थाना अधिकारी महेश शर्मा सहित साइक्लोन सेल व डीएसटी की टीम ने फिरोज की हत्या के आरोप में उसके दोस्त बलजीत, बिल्ला, हन्नी और शैंकी को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने एक ऑटो भी बरामद किया है। जिसे हत्या कर शव फेंकने के काम में लिया गया था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
चारों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी दर्ज हैं कई आपराधिक मामले पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक फिरोज की हत्या के आरोप में पकड़े गए चारों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न थानों में अलग-अलग अपराधिक मामले दर्ज है। आरोपी बलजीत पर 4, बिल्ला पर 2, हन्नी पर 9 और शेंकी पर 5 विभिन्न आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इसके अलावा शैंकी ढाई हजार का इनामी बदमाश भी रह चुका है।
गला काट 1 किलोमीटर दूर ले जाकर फेंका था फिरोज का शव
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर ले जाकर सुनसान जगह झाड़ियों के पास उन्होंने फिरोज के शव को फेंका था। पहले सब ने शराब पी फिर प्री प्लान के तहत चारों ने मिलकर उसका गला काटकर हत्या की थी।