Alwar News। अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र स्थित वैशाली नगर में शुक्रवार की सुबह पुलिस हेड कांस्टेबल का शव रोड पर पड़ा मिला। घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, एडिशनल एसपी सिटी शिवलाल बैरवा सहित एनईबी थाना अधिकारी, एमआईए थाना अधिकारी मौके जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि सुबह 7:30 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि रोड पर एक शव पड़ा हुआ है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो शव की शिनाख्त लक्ष्मणगढ़ थाने में तैनात पुलिस हेड कांस्टेबल राजपाल के रूप में हुई। मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं प्रथम दृष्टि हत्या का मामला माना जा रहा है। पुलिस ने एफएसएल टीम सहित डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है। फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। उसने शव को अपने कब्जे में लेकर सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी कक्ष में रखवाया है। जहां परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होगी।
हेड कांस्टेबल ने बेटी का छुछक देने के लिए लिया था अवकाश, तभी से था गैरहाजिर
मृतक हेड कांस्टेबल राजपाल अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाने में तैनात था। जिसने 6 दिसम्बर को ड्यूटी कर बेटी के छुछक कार्यक्रम में जाने के लिए दो दिन का अवकाश लिया था। इसके बाद हेड कांस्टेबल को 9 दिसम्बर को वापस थाने पर ज्वाइन करना था लेकिन तभी से वह गैरहाजिर चल रहा था।
लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी ने बताया कि वह करीब एक साल से लक्ष्मणगढ़ थाने में तैनात था। लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस को सूचना मिलने के बाद लक्ष्मणगढ़ से भी पुलिस अलवर के लिए रवाना हो गई है।