कार में बच्चे को बंद कर बाजार गए माता पिता, दम घुटने लगा तो शीशा तोड़कर बाहर निकाला

liyaquat Ali
2 Min Read

Alwar News : शहर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय (Rajiv Gandhi General Hospital) में बुधवार को  दम्पती (Couple) की लापरवाही की वजह से 2 साल के मासूम (2 years old) की जान पर आफ त बन गई। गनीमत यह रही कि अस्पताल की पार्किंग में मौजूद लोगों ने मासूस को कार में बंद (Parents locked) देख लिया और शीशा तोड़कर उसे समय रहते निकाल लिया अन्यथा बच्चे की जान जा सकती थी।

बच्चे को जब कार से निकाला गया तब तक वह पसीने से लथपथ हो चुका था और उसका दम घुटने लग गया था। चिकित्सालय में दिखाने आए परिजन कार (Family car) में सो रहे बच्चे को  बंद कर गाड़ी को पार्किंग में लगाकर डॉक्टर के पास चले गए।

इस दौरान गाड़ी के शीशे बंद होने से बच्चे का दम घुटने लगा तो वह कार में रोने लगा। आसपास के लोगों ने बच्चे को बंद देखा तो भीड़ जमा हो गई और समय रहते लोगों ने कार का शीशा तोड़कर उसको बाहर निकाला ।

बच्चे के पिता हरियाणा (Haryana) के फि रोजपुर झिरका निवासी मोहम्मद इमरान खान ने बताया कि  वह अपनी पत्नी साहिना को दिखाने के लिए आया था। 2 वर्षीय बच्चा तमीम कार में सो गया तो उसे बंद कर डॉक्टर को दिखाने चले गए थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770