अलवर / जिले के थानागाजी ब्लाॅक के राजकीय माध्यमिक विद्यालय भूरियावास में राजस्थान सरकार द्वारा नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत सत्र 2020-21व 2021-22 में अध्ययनरत कक्षा 9 की 31छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरीश पायला ने कहा कि पढ़ेगी बेटीयां तो बढ़ेगी बेटीयां बेटीयों के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाएं चलाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारा को केन्द्र व राज्य सरकार साकार करने का प्रयास कर रही हैं ।
हम सबको बेटीयों को शिक्षा के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना चाहिए।इस मौके पर गांधी शांति पुरस्कार विजेता हरीश पायला,पीइईओ मुकेश पोसवाल, वरिष्ठ अध्यापक राजेंद्र शर्मा, जितेंद्र वर्मा,शिवराम गुर्जर, कनिष्ठ लिपिक निधि वर्मा मोजूद रहे।