Alwar News। खुश खेड़ा थाना क्षेत्र के श्री सीमेंट के पास एक नाले में पत्थर से बंधा व कंबल में लिपटा 40 वर्षीय युवक का शव सोमवार की सुबह मिला। नाले में शव की सूचना पर मौके पर ग्रामीण बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से शव के बारे में जानकारी जुटाई। हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई ।
खुशखेड़ा थाना अधिकारी ने बताया कि 40 वर्षीय युवक का शव नग्न अवस्था में पत्थर से बंधा और कंबल में लिपटा हुआ करीब 5 फुट गहरे नाले में पड़ा हुआ मिला है। जिसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लगता है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए अस्पताल की मोर्चरी कक्षा में रखवाया है। वहीं पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
शव नाले में डूबा रहे इसलिए बांधा पत्थर
नाले में मिले शव से अनुमान लगाया जा रहा आरोपितों ने युवक की हत्या कर एक भारी पत्थर बांधकर नाले में फेंका है ताकि शव नाले में डूबा रहे। शव किसी को नहीं दिखे इसलिए उसे काले कम्बल में लपेटकर नाले में डाला गया था।