Alwar News : बहरोड़ थाने(Behror Police Station) से विक्रम उर्फ पपला गुर्जर (Papla Gurjar) को एके 47 राईफ ल से फायरिंग कर लॉकअप से फ रार करवाने वाले बदमाशों का रविवार को पुलिस ने फि ल्मी स्टाइल में बहरोड़ कस्बे में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच घुमाया। इस दौरान हथियार बंद जवान मौजूद रहे। वहीं एसपी डॉ.अमनदीप सिंह (SP Dr. Amandeep Singh) सबसे आगे चल रहे थे।
एसपी भिवाड़ी की मौजूदगी में बदमाशों के बहरोड़ क्षेत्र में फैल रहे आतंक और भय को लोगों के मन से निकालने के उद्देश्य से पुलिस ने फि ल्मी स्टाइल में यह जुलूस निकाला है। बहरोड़ क्षेत्र में आए दिन बदमाशों के आतंक को देखते हुए पुलिस बदमाशों को इस जुलूस के जरिये संदेश दे रही है कि जो भी बदमाश ऐसा करेगा उसका वही हाल होगा, जो पपला कांड में पकड़े गए बदमाशों का हुआ है।
अलवर जिले के बहरोड़ थाने में हरियाणा के इनामी बदमाश विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को एके 47 से थाने पर हमला कर भागने में सहयोग करने वाले आरोपितों को रविवार दोपहर भिवाड़ी एसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में मौजूद पुलिस जाब्ते,आरएसी जवान, एसओजी टीम,एटीएस टीम सहित आलाधिकारियों के साथ बहरोड़ पहुंचे। सभी बदमाशों को लाइनों में कतार लगाकर उनका जुलूस निकाला गया। सभी बदमाशों को बहरोड़ स्कूल ग्राउंड से पैदल सड़क के रास्ते बहरोड़ थाने तक ले जाया गया।
ये सभी बदमाश कच्छे बनियान पहने हुए थे और हाथों में हथकड़ी लगी हुई थी। चारों ओर हथियारबन्द पुलिस वाले साथ थे। मीडिया से बातचीत करते हुए भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि यह इनकी शिनाख्त परेड नहीं थी, रिकंस्ट्रक्शन था और सभी को कडिय़ों को जोडऩे के लिए एसओजी की ओर से यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि अब इनसे वैरिफाई कराया जाएगा और नए तरीके से नक्शा मौका बनेगा। स्वतंत्र गवाहों के सामने यह कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह सभी कार्य अनुसंधान कडिय़ों को जोडऩे के लिए की गई है और इस मामले में एसओजी (SOG) कार्रवाई कर रही है। पपला गुर्जर सहित अन्य नामी बदमाशों की गिरफ्तारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जेल में हुई शिनाख्त परेड के दौरान इन बदमाशों की परतें खुल रही हैं, जिन पर अनुसंधान किया जा रहा है।
हम उस अनुसंधान के माध्यम से आगे बढ़ रहे हैं। इन बदमाशों के पुलिस से संपर्क के बाद गिरफ्तारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में मैं कुछ ज्यादा नहीं कह सकता और इस पर पहले ही उच्च अधिकारियों द्वारा बताया गया है। उन्होंने बताया कि जब से भिवाड़ी नया जिला बना है,तब से कुछ स्टाफ नया आया है और आएगा। बहरोड़ वाली घटना पर कोई कमेंट नहीं करूंगा लेकिन उन्होंने कहा कि आगामी ऐसी वारदातों पर पूरी तरीके से लगाम लगेगी।
जो राजस्थान पुलिस का स्लोगन है, अपराधियों में भय,पुलिस में विश्वास उस पर पुलिस अपना विश्वास कायम रखेगी। इधर इन बदमाशों के जुलूस को देखने के लिए बहरोड़ क्षेत्र के लोग उमड़ पड़े और जिस-जिस क्षेत्र से यह जुलूस गुजरा, तो लोग बाजार में कतार बनाकर इसे देखने के लिये उमड़ पड़े। यहां तक कि लोग अपने घरों व दुकानों की छतों पर भी देखने के लिए खड़े हो गए। बहरोड़ थाने से इन आरोपियों को जेल ले जाया गया।