Alwar news । मुंडावर थाना पुलिस ने बुधवार को लूट की झूठी वारदात दर्ज करवाने वाले शिकायतकर्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसके ऊपर कई लोगों का कर्ज है इसलिए उसने लूट की कहानी रची थी ताकि कर्जदार कर्जा नही मांगे।
थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि 18 अक्टूबर रात्रि चौकी सोडावास के हैंड कांस्टेबल राजपाल को सूचना मिली कि साबी नदी क्षेत्र में दूनवास से लखीमपुर जाने वाले रोड दूनवास तिराहे पर एक सकार चालक से पल्सर बाइक पर सवार अज्ञात बदमाश एक लाख रुपयों की लूट कर ले गए। सूचना पर पुलिस की ओर से तत्काल नाकाबन्दी करवायी गई एवं घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। स्पेशल टीम व साइक्लोन सैल द्वारा घटना स्थल के बीटीएस भी लिये गये। शिकायतकर्ता की ओर से मामला दर्ज होने पर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई।
शिकायतकर्ता अशोक कुमार गुर्जर निवासी पदमा की ढाणी तन कल्याणपुरा थाना सरूण्ड जिला जयपुर ग्रामीण ने रिपोर्ट पेश की कि 18 अक्टूबर शाम करीब 7.15 बजे कोटपूतली से रवाना होकर बहरोड से लखीमपुर जागूवास होता हुआ गांव क्यारा की तरफ जा रहा था। गांव लखीमपुर से निकलने के बाद साबी नदी से एक पल्सर बाईक पर सवार दो लडके ने मेरे पीछे होर्न मारते हुए एवं लाईट देते हुए साइड लेने लगे और साइड लेते वक्त गाली गलोच करत हुए बाईक आगे लगा दी।
मैंने कार का शीशा थोडा नीचे किया तो उन्होंने फाटक खोलने के लिए कहा। मैंने फाटक नही खोलने पर फाटक पर हाथ मारा तथा सीसे पर पत्थर मारकर मुझे बाहर खीचा। खींचने के बाद बदमाशों ने मेरी जेब से एक लाख रुपये निकालकर दूनवास की तरफ भाग गये।
पुलिस ने गोपनीय सूचना में पाया कि परिवादी अशोक कुमार को गाडियांं रखने का शौक है। अशोक कुमार ने कुछ पहले ही एक हाइवा कार खरीदी थी। जिस कारण से परिवादी ने काफी लोगो से कर्जा लिया हुआ था। परिवादी फाइनेन्स कम्पनी एवं लेनदारोंं का कर्जा भी नही चुका पा रहा था। पुलिस की पूछताछ में परिवादी द्वारा स्वयं ही लूट की मनगढन्त कहानी रचना सामने आई। जिस पर टीम द्वारा पृथक- पृथक पूछताछ की गई तो परिवादी ने स्वयं द्वारा लूट की मनगन्ढत कहानी रचने का राज उगल दिया। उसने बताया कि कर्जदारो को शान्त करने के लिये लूट की झूठी साजिश रची और पत्थर से ड्राईवर साइड के शीशे को तोड़ दिया।