आनंदपाल और लॉरेन्स गिरोह के दो गुर्ग गिरफ्तार

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

जयपुर

Contents
झोटवाड़ा थाना पुलिस ने आनंदपाल और लॉरेन्स गिरोह के दो गुर्गों को प्रोपटी कारोबारी के घर पर फायरिंग मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार दोपहर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन के रिमाण्ड पर सौंपा गया है। डीसीपी (वेस्ट) विकास शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी उदयवीर सिंह उर्फ उदय सिंह उर्फ लक्की (30) कल्याणकुंज कॉलोनी झोटवाड़ा और नीरज जांगिड़ (27) अग्रसेन नगर झोटवाड़ा का रहने वाला है। दोनों  आनंदपाल और लॉरेन्स गिरोह के गुर्ग है। पुलिस ने गुरुवार रात दोनों बदमाशों को धर-दबोचा। जिनके कब्जे से देशी कट्टïा बरामद किया गया है। एसएचओ विक्रम सिंह ने बताया कि सीताविहार कॉलोनी में रहने वाले प्रोपर्टी कारोबारी नरेन्द्र से दोनों पिछले सप्ताहभर से 25 हजार रुपए प्रतिमाह रंगदारी देने के लिए दबाव बना रहे थे। प्रोपर्टी कारोबारी नरेन्द्र को उदयवीर सिंह स्कूल में साथ पढऩे के चलते पहले से जानता था। 15 जुलाई की शाम को दोनों ने मिलकर नरेन्द्र को धमकी दी थी कि अगले दिन 11 बजे तक रुपए नहीं दिए तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। डराने के लिए किया फायर समय पर रकम नहीं मिलने पर करीब एक घंटे बाद  दोनों बाइक से नरेन्द्र के घर जा पहुंचे। घर की बेल बजाने पर बालकनी में आई मां से नरेन्द्र को बाहर भेजने की कही। नरेन्द्र के सो रहे होने की कहने पर नकाबपोश बदमाश ने गाली-गालौच कर दी और देशी कट्टा निकालकर हवाई फायर कर दिया। गोली चलते की आवाज से दहशत फैलाने वाले दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए। उदयवीर आनंदपाल का खास गुर्गा रहा है, जो जयपुर में आनंदपाल के परिवार के साथ ही रहकर देखभाल करता था। उसके खिलाफ छह अपराधिक प्रकरण दर्ज है। मई,2015 में विद्याधर नगर हिस्ट्रीशीटर हिम्मत सिंह मर्डर कांड में भी उदयवीर की अहम भूमिका थी। गिरफ्तार होने पर अजमेर जेल में बंद रहने के दौरान वर्ष,2017 में जेल कर्मचारी से भी मारपीट की थी। बदमाश नीरज  के खिलाफ तीन अपराधिक प्रकरण दर्ज है।
झोटवाड़ा थाना पुलिस ने आनंदपाल और लॉरेन्स गिरोह के दो गुर्गों को प्रोपटी कारोबारी के घर पर फायरिंग मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार दोपहर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन के रिमाण्ड पर सौंपा गया है।
डीसीपी (वेस्ट) विकास शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी उदयवीर सिंह उर्फ उदय सिंह उर्फ लक्की (30) कल्याणकुंज कॉलोनी झोटवाड़ा और नीरज जांगिड़ (27) अग्रसेन नगर झोटवाड़ा का रहने वाला है। दोनों  आनंदपाल और लॉरेन्स गिरोह के गुर्ग है। पुलिस ने गुरुवार रात दोनों बदमाशों को धर-दबोचा। जिनके कब्जे से देशी कट्टïा बरामद किया गया है।
एसएचओ विक्रम सिंह ने बताया कि सीताविहार कॉलोनी में रहने वाले प्रोपर्टी कारोबारी नरेन्द्र से दोनों पिछले सप्ताहभर से 25 हजार रुपए प्रतिमाह रंगदारी देने के लिए दबाव बना रहे थे। प्रोपर्टी कारोबारी नरेन्द्र को उदयवीर सिंह स्कूल में साथ पढऩे के चलते पहले से जानता था। 15 जुलाई की शाम को दोनों ने मिलकर नरेन्द्र को धमकी दी थी कि अगले दिन 11 बजे तक रुपए नहीं दिए तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।
डराने के लिए किया फायर
समय पर रकम नहीं मिलने पर करीब एक घंटे बाद  दोनों बाइक से नरेन्द्र के घर जा पहुंचे। घर की बेल बजाने पर बालकनी में आई मां से नरेन्द्र को बाहर भेजने की कही। नरेन्द्र के सो रहे होने की कहने पर नकाबपोश बदमाश ने गाली-गालौच कर दी और देशी कट्टा निकालकर हवाई फायर कर दिया। गोली चलते की आवाज से दहशत फैलाने वाले दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए।
उदयवीर आनंदपाल का खास गुर्गा रहा है, जो जयपुर में आनंदपाल के परिवार के साथ ही रहकर देखभाल करता था। उसके खिलाफ छह अपराधिक प्रकरण दर्ज है। मई,2015 में विद्याधर नगर हिस्ट्रीशीटर हिम्मत सिंह मर्डर कांड में भी उदयवीर की अहम भूमिका थी। गिरफ्तार होने पर अजमेर जेल में बंद रहने के दौरान वर्ष,2017 में जेल कर्मचारी से भी मारपीट की थी। बदमाश नीरज  के खिलाफ तीन अपराधिक प्रकरण दर्ज है।
Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *