Baran News (फ़िरोज़ खान)। रायथल क्षैत्र के ग्राम पंचायत महुआ पंचायत समिति अन्तां के गांव रकसपुरिया में (पी एस ) स्कूल की हालत खराब बच्चो की नहीं हो रही पढाई ।
गांव मे राजकीय प्राथमिक विद्यालय संचालित है ।विद्यालय मे तीस बच्चे अध्यनरत है । तीस बच्चो पर एक ही अध्यापक कार्यरत है ।
इस अध्यापक के पास बीईलो की जिम्मेदारी साथ ही डाक देना मिटिगों मे जाना ऐसी कई तरह की जिम्मेदारी एक अकेले प्रधानाचार्य के भरोसे चल रहा है । अब बताओ बच्चो को पढाये या बाहर का काम करे ।
स्कूल मे दो अध्यापको की पोस्ट है । पर अभी एक ही है । तकरीबन दस महीनो से एक सीट खाली चल रही है ।उसपे पहले महिला अध्यापक थी जो रोजाना कोटा से अपडावन करती थी। कभी आती कभी छुट्टी पर पर उन्होंने भी राजनीति पावर के सहारे दस महीने पहले ट्रान्संफर करवा लिया। जब से ही यहां पर एक ही अध्यापक है।
प्रधानाचार्य देवराज सिंह हाड़ा का कहना है कि मे अकेला व्यक्ति ओर पुरी जिम्मेदारी मुझ पर हे तो बताओ मे क्या करू बाहर के काम भी मुझे ही करने है । जेसे डाक मिटिगं, बीईलो की जिम्मेदारी ओर भी कई तरह की जिम्मेदारी मुझे निभानी पड़ती ।
इस कारण में बच्चो को बराबर समय भी नही दे पाता मुझे बडा दुख होता है की मे अकेला क्या क्या करू । प्रधानाचार्य का कहना है कि मेने कई दफा उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया पर कोई फायदा नही हुआ ।
अभी शहीद दिवस पर गांव वालों ने विकास अधिकारी मजहर खान अंता को यहां बुलवाया था । तो उनको भी गांव वालो ने समस्या से अवगत कराया था । और उन्होंने कहा था कि समस्या से जल्द ही निजाद दिलायेगें । पर अभी तक कोई बात पर अमल नहीं हुआ । साथ ही गांव के रामचरण मीणा ने बताया कि हमारे स्कूल भवन भी सही नहीं है जो कमरे बने हैं वह पुराने है ओर जर्जर हालत में है ।
दो कमरे हैं उसमें एक ही सही है उसमें ही ऑफिस है ।ओर पौषाहार भी उसमे ही बनता है । अब बताओ हम क्या करे । बच्चो को मजबूरन बाहर बिठाना पड़ता है ।
गांव वालों की सरकार व प्रशासन से यही मांग है कि गांव में नया विधालय भवन व चार दिवारी बनाई जाये ।जिससे हमारे बच्चो का भविष्य बन जाऐ पढ़ाई अच्छी हो ओर विधालय को उच्च प्राथमिक विद्यालय बनाया जाये । ताकि हमारे बच्चो को बाहर आठ किमी साईकिल से पढ़ने जाना ना पड़े ।
शहीद दिवस पर विकास अधिकारी मजहर खान ने भी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र के लिए जो राशि की घोषणा की थी । उसकी भी अभी कोई कार्यवाही नहीं हुई ।
गांव के युवा प्रेम मीणा, ललित मीणा, श्याम, गिरिराज, इन्द्र, रामाकिशन ने बताया कि वहीं स्कूल के रसोई घर मे वर्षो से आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। ओर उस रसोई घर की हालत भी खराब है । कभी भी ढ़ह सकता है । बाल विकास विभाग अन्तां ने इस पर ध्यान नहीं दिया हादसा होने के बाद सुध लेगा ।