टोंक। एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट नसीम अन्सारी ने कोटा में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ से शिष्टाचार भेंट कर छात्रो के हितो को लेकर विस्तार से चर्चा की।। अन्सारी ने बताया कि जाखड ने यूजी 2024 की परीक्षा मे हुई धांधली में लिप्त लोगो को कठोर से कठोर सजा दिलाने एवं परीक्षा रद्द करने को लेकर चर्चा की।
छात्रो के भविष्य को लेकर शुक्रवार को कोटा में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा विनोद जाखड के नेतृव्य अन्दोलन किया गया। जहॉ पर टोंक के एनएसयूआई अध्यक्ष एडवीकेट नसीम अन्सारी भी मोजूद रहे। उन्होने अन्दोलन किया और छात्रो पर हो रहे अन्याय पर आवाज उठाई।। इस मौके पर शाहिद अन्सारी, साबिर खांन, कमेलश आदि मोजूद रहे।