अन्सारी ने NSUI प्रदेश अध्यक्ष जाखड से छात्रो के हितो को लेकर चर्चा

Firoz Usmani
1 Min Read

टोंक। एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट नसीम अन्सारी ने कोटा में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ से शिष्टाचार भेंट कर छात्रो के हितो को लेकर विस्तार से चर्चा की।। अन्सारी ने बताया कि जाखड ने यूजी 2024 की परीक्षा मे हुई धांधली में लिप्त लोगो को कठोर से कठोर सजा दिलाने एवं परीक्षा रद्द करने को लेकर चर्चा की।

छात्रो के भविष्य को लेकर शुक्रवार को कोटा में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा विनोद जाखड के नेतृव्य अन्दोलन किया गया। जहॉ पर टोंक के एनएसयूआई अध्यक्ष एडवीकेट नसीम अन्सारी भी मोजूद रहे। उन्होने अन्दोलन किया और छात्रो पर हो रहे अन्याय पर आवाज उठाई।। इस मौके पर शाहिद अन्सारी, साबिर खांन, कमेलश आदि मोजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।