टोंक / टोंक कांग्रेस के युवा नेता मुदस्सर ज़ीशान को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया विभाग की नवनियुक्त कार्यकारणी में प्रदेश सचिव(State Secretary) बनाया गया है जिससे टोंक कांग्रेस जन में ख़ुशी की लहर है।
मुदस्सर को प्रदेश सचिव बनाये जाने पर टोंक कांग्रेस के नेता एंव कार्येकर्ताओं ने मुदस्सर को माला पहना कर व मिठाई खिलाकर बधाई एंव शुभकामनाएं दी। वहीं मुदस्सर ने भी प्रदेश सचिव बनाये जाने पर कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।