Jaisalmer में शुरू हुआ सेना का कमांडर सम्मेलन

liyaquat Ali
2 Min Read
file photo

Jaisalmer News : सेना की दक्षिणी कमान (Army Southern Command)की 35वीं तीन दिवसीय वार्षिक त्रि-सर्विस कमाण्डर कॉन्फ्रेंस जैसलमेर(Tri-Service Commander Conference Jaisalmer) के मिलट्री स्टेशन में गुरुवार से हुई हैं।

इसमें सेना, वायुसेना और नौसेना के सातों कमाण्डर हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय सेना के दक्षिणी कमान के कमाण्डिंग इन चीफ  लेफ्टिनेंट जनरल (Commanding in chief lieutenant general) एस.के.सैनी की अध्यक्षता में शुरू हुई कॉन्फ्रेंस वर्तमान परिस्थितियों के हिसाब से  महत्वपूर्ण समझी जा रही हैं।

सेन्ट्रिक वॉर फेयर (Central war fair)की परिस्थितियों में तीनों सेनाओं की जॉइन्टनेस को और मजबूती लाने,बेहतर नेटवर्क  और तालमेल बनाए रखने के लिए यह कॉन्फ्रेंस महत्वपूर्ण हैं। इस कॉन्फ्रेंस का एक और मकसद ऑपरेशनल कैपेबिलिटी (Operational capability) में मजबूती लाना है।

सूत्रों के अनुसार सेना की दक्षिणी कमान लगभग 41 प्रतिशत भारतीय भू- भाग को कवर करती है। इसमें तीनों नौ सेना ,दो वायुसेना और अंडमान निकोबार (Andaman Nicobar)कमान शामिल हैं।

कॉन्फ्रेंस में वायुसेना(Air Force) के ऑफिसर कमाण्डिंग इन चीफ  एयर हरजीत सिंह अरोड़ा, एयर मार्शल बी.सुरेश, वाइस एडमिरल अनिल कुमार चावला,अतुल कुमार जैन,अजीत कुमार,बिमल वर्मा सहित अन्य अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।

सम्मेलन को सेना(Army),नौसेना (Navy)और वायुसेना (Air Force)के कमांडरों के बीच मजबूती,तालमेल,क्षेत्र में संचालन, मानवीय सहायता और आपदा राहत मिशनों का संचालन पर चर्चा की गई।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *