नई दिल्ली
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की दबाव की नीति आखिरकार कामयाब रही और राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष पद से अशोक तंवर की छुट्टी कर दी गई है। तंवर की जगह कुमारी शैलजा को अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले हुड्डा को विधायक दल का नेता और राज्य चुनाव कमिटी का चेयरमैन बना दिया गया है। बता दें कि हुड्डा पिछले काफी दिनों से बागी रुख अख्तियार कर रखे थे।
हालांकि, गुरुवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से हुड्डा की मुलाकात के बाद से कयास लगाए जाने लगे थे कि तंवर को उनके पद से हटा दिया जाएगा।
हुड्डा के बागी रुख को देखते हुए ऐसी खबरें आ रही थीं कि कांग्रेस हाईकमान विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में किसी किस्म के बिखराव से बचने के लिए हरियाणा पीसीसी अध्यक्ष अशोक तंवर को हटाकर सामूहिक नेतृत्व की व्यवस्था बना सकता है।
हुड्डा के बागी रुख को देखते हुए ऐसी खबरें आ रही थीं कि कांग्रेस हाईकमान विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में किसी किस्म के बिखराव से बचने के लिए हरियाणा पीसीसी अध्यक्ष अशोक तंवर को हटाकर सामूहिक नेतृत्व की व्यवस्था बना सकता है।