हरियाणा कांग्रेस से अशोक तंवर की छुटटी, शैलजा बनी चीफ, राजस्थान में भी पायलट की रवानगी तय

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

नई दिल्ली

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की दबाव की नीति आखिरकार कामयाब रही और राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष पद से अशोक तंवर की छुट्टी कर दी गई है। तंवर की जगह कुमारी शैलजा को अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले हुड्डा को विधायक दल का नेता और राज्य चुनाव कमिटी का चेयरमैन बना दिया गया है। बता दें कि हुड्डा पिछले काफी दिनों से बागी रुख अख्तियार कर रखे थे।

हालांकि, गुरुवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से हुड्डा की मुलाकात के बाद से कयास लगाए जाने लगे थे कि तंवर को उनके पद से हटा दिया जाएगा।
हुड्डा के बागी रुख को देखते हुए ऐसी खबरें आ रही थीं कि कांग्रेस हाईकमान विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में किसी किस्म के बिखराव से बचने के लिए हरियाणा पीसीसी अध्यक्ष अशोक तंवर को हटाकर सामूहिक नेतृत्व की व्यवस्था बना सकता है।

बागी नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को हटाने की मांग कर रहे हैं, जिन्हें राहुल गांधी ने करीब 5 साल पहले हरियाणा की कमान सौंपी थी।

प्रदेश कांग्रेस कमिटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर कुमारी शैलजा ने कहा, ‘मेरे कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी डाली गई है, हम सभी साथ मिलकर काम करेंगे।’ हम पार्टी की विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध हैं। वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता और प्रदेश चुनाव कमिटी के अध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा, ‘पार्टी ने यह फैसला लिया है, मैं इसका सम्मान करता हूं। मुझे यह जिम्मेदारी देने के लिए मैं सोनियाजी का धन्यवाद देता हूं।

शैलजा का पार्टी नेतृत्व की अगुवाई करने का दावा सबसे मजबूत था। दलित नेता होने के साथ-साथ उनकी राज्य में स्वीकार्यता भी थी। वह इस मुश्किल समय में गुटबाजी से जूझ रही कांग्रेस को एकता के धागे में पिरो सकती हैं।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *