अटल बिहारी वाजपेयी की मनाई जयंती

Firoz Usmani
1 Min Read

Jahazpur News ( आजाद नेब)- नगर मंडल द्वारा आज स्थानीय डाक बंगले में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पहार पहनाकर वाजपेयी को याद किया। नगर मंत्री महेंद्र खटीक ने बताया कि इस मौके पर विचार गोष्टि आयोजित हुई जिसमें वक्ताओं ने अटल जी के जीवन पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजीव कांटिया, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष अनिल जैन, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद टाक, पार्षद राकेश पत्रिया, श्याम चौधरी, दिनेश पत्रिया, नरेश मीना, महामंत्री रणवीर सिंह, शंकर नागोरी, सुरेश टहलनी, अशोक खटीक, सरपंच खेमराज मीना, कैलाश टेपण, शुभम लोठ, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।