अलवर
अलवर जिले के भिवाड़ी फूलबाग थाना क्षेत्र के आरटीओ कार्यालय के बाहर पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को बुधवार रात बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की गश्त को देख फ रार हो गए।
अज्ञात बदमाशों की ओर से लूटने का प्रयास
पुलिस ने बताया कि एटीएम को देर रात अज्ञात बदमाशों की ओर से लूटने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की गश्त को आते देख बदमाश फरार हो गए। उन्होंने बताया कि रात के समय आरटीओ कार्यालय के बाहर एटीएम बंद रहता है, लेकिन बदमाशों ने एटीएम की शटर को उखाड़ा और गाड़ी में रस्सी बांधकर उसको बाहर की तरफ खींच कर नीचे जमीन पर पटक दिया।
पुलिस को आता देख बदमाश फरार
इसी दौरान पुलिस को आता देख बदमाश फरार हो गए। सूचना पर बैंक अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने एटीएम की जांच की तो करीब आठ लाख का कैश सुरक्षित था। उसके बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो फुटेज में दो नकाबपोश बदमाश एटीएम में घुसते और कैमरे को ऊपर दीवार की तरफ मोड़ते नजर आए। ऐसे में पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हो पाई।