उनियार/अशोक कुमार सैनी । राजर्षि राज पुलिस अधीक्षक जिला टोंक व भवानी सिंह राठौड अति. पुलिस अधीक्षक टोंक के आदेशानुसार शकील अहमद खान वृत्ताधिकारी उनियारा के निर्देशानुसार मन बनेठा थानाधिकारी नरेन्द्र सिंह राजावत मय जाप्ता द्वारा दिनांक 23.05.2023 को मु.न. 103 / 2023 धारा 188,379 आईपीसी व 4/21एमएमडीआर एक्ट मे एक डम्पर चालक डम्पर रंग निला बिना नम्बरी जिसके चैचिस न.MAT777012P3B05848 व इंजन न. AAQN0063 अवैध बजरी करीब 50 टन अवैध बजरी
से भरे हुये के जब्त किया गया था जिसमे दिनांक 29.05.2023 को डम्पर चालक पृथ्वीराज गुर्जर पुत्र देवकरण गुर्जर उम्र 30 साल जाति गुर्जर निवासी ग्राम बणजारी थाना चौथ का
बरवाडा जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया जा चुका है जिसको आज दिनांक 30.05.2023 को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय उनियारा के समक्ष पेश किया
जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जावेगा ।