उनियारा /अशोक सैनी। । राजर्षि राज पुलिस अधीक्षक महोदय जिला टोंक व भवानी सिंह राठौड अति. पुलिस अधीक्षक महोदय टोंक के आदेशानुसार शकील अहमद खान वृत्ताधिकारी महोदय वृत उनियारा के निर्देशानुसार मन बनेठा थानाधिकारी नरेन्द्र सिंह राजावत सुपरविजन मे मय जीप
सरकारी चालक शंकरलाल कानि 758 द्वारा सुरेली रोड तन खद्दो की झोपडिया पर नाकाबन्दी के दोरान समय करीब रात्री के 12.15 एएम पर एक डम्पर चालक डम्पर रंग निला बिना नम्बरी जिसके चैचिस न. MAT777012P3B05848 व इंजन न. AAQN0063 अवैध बजरी करीब 50 टन अवैध बजरी से भरा हुआ आता नजर आया डम्पर चालक ने बावर्दी पुलिस को देख कर डम्पर को खड़ा कर खेतो मे भाग गया।
चालक को तलाश किया नही मिला उक्त डम्पर को कब्जा पुलिस में लिया जाकर उक्त डम्पर चालक के विरूद्ध प्रकरण संख्या 103/2023 धारा 188,379 आईपीसी व 4/21 एमएमडीआर एक्ट पंजिबद्ध कर अनुसंधान जारी है ।